सिर्फ 1.51 लाख में Hero Xpulse 200 4V Bluetooth फीचर्स और 199.6cc के दमदार इंजन के साथ

अगर आप को बाइक्स पर रोमांचक एडवेंचर और राइड्स करना पसंद है तो आपके लिए Hero Xpulse 200 4V एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। Hero Xpulse 200 4V  खास तौर पर उबड़ खाबड़ रास्तों को आसानी से पार करने के लिए ही डिज़ाइन की गई है। Hero ने इस बाइक को खास तौर पर उन  राइडर्स के लिए डिज़ाइन की हे जीने रोमांचक और हैवी राइड्स करना पसंद है। 


Hero Xpulse 200 4v


Hero Xpulse 200 4V का दमदार इंजन और पावर  :  अगर बात करे hero के  Hero Xpulse 200 4V बाइक के इंजन की तो इस बाइक में आपको 199.6cc का फोर-वॉल्व , BS6 - कंप्लायंट , ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की 18.9 bhp की दमदार ताकत और ही में 17.35 Nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है। 
इस बाइक के इंजन को खास तोर पर टॉप-एंड और मिड राइड्स को शानदार और पोएर्फूल परफॉरमेंस देने के लिए बनाया गया है, जिसके चलते यह बाइक हाईवे पर लंबी दुरी की राइडिंग और ऑफ रोअडिंग ऊबड़ खाबड़ रास्तो पर दोनों ही जगह पर अनुभव आसान और बेहतरीन बना देती हे। साथ ही में हीरो ने इस बाइक पर दावा किया हे की इस बाइक को हाई-स्पीड पर भी किसी भी टेंशन के बिना चलाया जा सकता है। 

ऐसे फीचर्स जो सफर को बनाए बेहतरीन :  hero ने अपने इस बाइक में आपको ब्लूटूथ - इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हे जो आपकी बाइक को और आपको टेक्नोलॉजी से कनेक्ट करता है एक साथ जोड़ता है। उसी के साथ बाइक में आपको टेललाइट और LED हेडलाइट दी गई है जो आपके राइडिंग को रात के समय और बेहतर  बना देती है।
 साथ ही में बाइक में आपको सिंगल-चैनल एबीएस और नए अपडेटेड स्विचगियर जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इतना ही नहीं बाइक में आपको नया ऑयल कूलिंग सिस्टम दिया गया हे जो आपके बाइक के इंजन को और भी बेहतर तरीके से ठंडा रखता है जिसके चलते बाइक का परफॉर्मेंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है।  

बाइक की कीमत और डिज़ाइन :  अगर बात करे बाइक के डिज़ाइन की तो यह बाइक अपने उसी एडवेंचर और स्पोर्टी लुक को दर्शाती हे जिसके लिए यह बाइक बनाई गई है। इस बाइक में राउंड हेडलैम्प दिया गया हे साथ ही में टॉल एग्जॉस्ट और ऊँचा फ्रंट फेंडर इस बाइक को एक शानदार और स्टाइलिश लुक देते है। 
साथ ही में यह बाइक तीन नए कलर ऑप्शन में आती हे जिसमे Blitz Blue ,Trail Blue और Red raid शामिल है। वही अगर बात करे बाइक के कीमत की तो यह बाइक तीन वैरिएंट्स में अति है जिसमे इस बाइक के स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत लगभग Rs 1,51,235 रूपए हे वही अगर बात करे इसके Pro वैरिएंट के कीमत की तो उसकी कीमत Rs 1,63,683 है। 
साथ ही इसके डार्क एडिशन की कीमत Rs 1,67,500 हे जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है। सिर्फ इतना ही नहीं हीरो इसमें रैली किट भी ऑफर करता हे जिसके अंदर आपको लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन , नया साइड स्टैंड , नॉबी टायर्स और फ्लैट सैडल जैसे किट शामिल है। 

Disclaimer :  इस लेख मे बाइक के बारे में बताई गई जानकारी  हीरो के ऑफिसियल साइट पर और अन्य स्रोतों पर  आधारित हे। साथ ही में लेख में बाइक बताई गई कीमत फीचर्स और एरिया के अनुसार बदल सकते हे एवं कोई भी बाइक लेने से पहले कंपनी के ऑथोरिसेड डीलर से संपर्क करे और जानकारी की पुष्टि करे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने