Ranveer Allahabadiya कोन हैं?
रणवीर इलाहाबादिया का जन्म साल 1993 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। आगे उन्होंने इलेक्ट्रोनिक्स और दूरसंचार में B.Tech कि पदवी ली हैं। रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं। इन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात उम्र के 22 वे साल में की थी इन्हें Beerbiceps के नाम से भी जाना जाता है।
Ranveer Allahabadiya Monk Entertainment के सह - संस्थापक हैं। Ranveer Allahabadiya कुल लगभग 7 यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसपर उनके तकरीबन 12 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
Youtube ने वीडियो क्यों हटाया?
रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के यूट्यूब शो में बतौर जज के तौर पर आए थे जिसका नाम था " इंडियाज गोट लेटेंट"। शो के दौरान उन्होंने एक विवादित टिप्पणी की थी जिसके वजह से वह विवाद में घिरे हुए हैं, इतना ही नहीं सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस भेजा वीडियो को हटाने के लिए।
वही मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक ने भी वीडियो को हटवाने की मांग की थी। इसके बाद यूट्यूब इंडिया ने मामले की पुष्टि करते हुए इस वीडियो को चैनल पर से हटा दिया हैं। सुचना प्रसारण की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्विटर पेस्ट में बताते हुए कहा कि Ranveer Allahabadiya के अश्लील टिपण्णी वाले वीडियो को भारत सरकार के आदेशानुसार यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया हैं।
परिवार पर अश्लील टिप्पणी: Ranveer Allahabadiya समय रैना के शो पर बतौर जज गए थे उस दौरान उन्होंने परिवार पर माता पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी। जिस बात पर अब लोगों में बहुत ही ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा हे, साथ ही उस वीडियो को लेकर काफी ज्यादा विवाद भी हो रहा है। बढ़ते विवाद को देखकर सुचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी करवा कर वीडियो हटाने की मांग की, उसके बाद यूट्यूब ने मामले की गंभीरता को देखकर वह वीडियो हटा दिया हैं।
दर्ज की गईं एफआईआर:
Ranveer Allahabadiya के विवाद टिप्पणी वाले वीडियो के बाद उस पर लोग रणवीर इलाहाबादिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं इस मामले को लेकर कई लोगों ने ऐतराज भी जताया हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी है। इतना ही नहीं रणवीर इलाहाबादिया और साथ ही में समय रैना के उपर भी मुंबई में कई सारी शिकायतें दर्ज की गई हैं।