अब सिर्फ 21.90 लाख में मिलेगी Mahindra की XEV 9e 656Km रेंज के साथ जाने पूरी जानकारी

अगर आपको भी कार्स का शॉक हे और आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हे जो न केवल दिखने में स्पोर्टी इ लुक हो बल्कि वह बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण हो, तो आपके लिए Mahindra की  XEV 9e एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। 

महिंद्रा की यह कार Born Electric INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी हुई  है। यह कार न सिर्फ दिखने में स्पोर्टी और दमदार दिखती हे बल्कि इसमें वह सारी तकनीक , फीचर्स और पावर हे जो आपके ड्राईविंग अनुभव को एक अलग ही लेवल पर ले जाती हे।

Xev 9e

XEV 9e रेंज और पावर : अगर बात करे Mahindra की XEV 9e ke के रेंज के बारे में तो कंपनी ने दावा की गई रेंज लगभग 656 km तक की है। लेकिन अगर रियल वर्ल्ड में देखे तो इसकी रेंज लगभग 462 Km तक चलने में सक्षम है। इस कार का बैटरी पैक 59kWh का हे साथ ही में इसमें 228bhp का पावर साथ ही में 380Nm का टॉर्क देखने को मिलता है। 
अगर बात करे Mahindra की  XEV 9e  कार के स्पीड की तो यह कार सिर्फ 6.7 सेकंड में लगभग 0 से 100 किमी/घंटा की सुपर स्पीड / रफ्तार पकड़ लेती है। वही अगर बात करे इसके बैटरी चार्जिंग  की तो यह कार सिर्फ 20 मिनट में लगभग 20 से 80% तक चार्ज हो जाती है जो आपको लॉन्ग डिस्टेंस में आपकी टेंशन को काफी हद तक ख़तम कर देती है। 

XEV 9e फीचर्स :  अगर फीचर्स की बात करे तो XEV 9e में आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता हे, साथ ही लेवल 2 ADAS और उसी के साथ 16 - स्पीकर हरमन कार्डोंन का म्यूजिक सिस्टम इसके आलावा OTA अपडेट्स भी देखने को मिलते है। साथ ही में कार में आपको Android Auto  और Apply कारप्ले जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलते है। 
उसी के साथ XEV 9e का जो केबिन हे वह काफी ज्यादा प्रीमियम अहसास करता हे, जहाँ उसका ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप लोगोंका ध्यान आकर्षित करता है। कार में आपको 65W USB का Type C पोर्ट्स दिया गया हे जो आपको लम्बी यात्रा में मोबाइल को चार्ज करने में काफी ज्यादा काम आएगा इसके आलावा रियर में दिया गया AC वेंट्स आपके सफर को और भी आरामदायी और ठंडक भरा कर देगा। 

Xev 9e mahindra


XEV 9e सेफ्टी एंड फीचर्स :  महिंद्रा ने अपने कस्टमर्स के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए XEV 9e में 7 एयरबैग दिए है, जो पैसेंजर्स की सेफ्टी को और भी ज्यादा बढ़ा देती हे। साथ ही में गाड़ी में आपको ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है। इतना ही नही XEV 9e में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हे। 
साथ ही में आपके सेफ्टी को और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हे जो आपकी सेफ्टी को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं कार में आपको ऑटो पार्क का ऑप्शन भी दिया गया हे जो नए ड्राइवर्स को काफी ज्यादा फायदेमंद और एफ्फोर्ट्लेस्स बना देता हे। 

XEV 9e डिज़ाइन :  XEV 9e में 19 से 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है। वही अगर बात करे कार की बॉडी लाइन की तो कार में कूपे SUV बॉडी शेप दिया गया है। साथ ही में प्लेयर्ड व्हील आर्चेस और वर्टीकल LED DRLs साथ साथ सिग्नेचर कनेक्टेड टेललैम्प्स इस कार को बेहत आकषर्क बनाते हे जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में  बहोत बड़ा काम करता हे। 

 XEV 9e वैरिएंट्स और कीमतें :  XEV 9e में आपको कुल 4 वैरिएंट्स देखने को मिलते हे । जिसमे Pack ONE , Pack TWO , Pack  THREE SELECT  और  Pack THREE  शामिल है। अगर बात करे PACK ONE की एक्स शोरूम कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत Rs 22,65,001 हे जिसमे कार की कीमत Rs 21,90,000 हे और चार्जर की कीमत Rs 75,000 है। वही इसके टॉप मॉडल की कीमत Rs 31.25 लाख तक जाती है।     

Disclaimer:  लेख में दी गई जानकारी महिंद्रा के ऑफिसियल वेबसाइट पर और अन्य स्रोतों पर आधारित हे। लेक में बताई गई कीमते समय और एरिया के हिसाब से बदल सकते हे। कृपया कोई भी कार लेने से पहले कंपनी के ओफ्फिकल/ऑथोरिसेड डीलर से कार की सही जानकारी प्राप्त करे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने