Mr Beast Net Worth : $1 Billion की संपत्ती के मालिक कैसे बने यहाँ से जाने पुरी जाणकारी

 Mr Beast Net Worth:  Mr Beast सिर्फ भारत में ही नहीं बल्की पुरे दुनिया भर मे एक फेमस कंटेंट क्रिएटर यूट्यूबर के तौर पर जाने जाते हैं। अगर बात करे उनके असली नाम के बारे में तो उनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है    उनकी उमर सिर्फ  २७  साल हे और वह ३० साल से कम उम्र के एक मात्र ऐसे अरबपति हे जिन्होंने खुद के दम पर बिना किसी विरासत के YouTube पर कंटेंट क्रिएट कर के $1 बिलियन से भी अधिक  की संम्पति के मालीक बने है  

अगर बात करे दुनिया भर के सेलिब्रिटी के नेटवर्थ लिस्ट की तो Mr Beast इस लिस्ट में $1 बिलियन संम्पति के साथ वेह ८ वे नंबर पे आते है  अगर इंडियन रुपये में बात करे तो उनकी कुल संम्पति ८३५० करोड़ रुपए है जिमी डोनाल्डसन पूरी दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले यूटूबर है , इतना ही नहीं जिमी डोनाल्डसन का  "MrBeast" यूट्यूब चैनल पुरे दुनिया में सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल है

  जिमी डोनाल्डसन के "MrBeast" चैनल पर आज के समय लगभग ४२० मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है। MrBeast खास तौर पर अपने हटके यूट्यूब कंटेंट और उसमे दिए जाने वाले विशाल और रोमांचक चैलेंजेस के वजह से जाने जाते हैइन चैलेंजेस में वह जितने वाले को लाखो डॉलर्स डोनेट करते है   

MrBeast

1. MrBeast Biography :  जिमी डोनाल्डसन जो की MrBeast के नाम से मशहूर है, इनका जन्म ७ मई १९९८ को अमेरिका के कैरोलिना नाम के राज्य में हुआ था। MrBeast ने अपने YouTube करियर की शुरुवात सिर्फ ऊम्र के १२ साल में की थी। उनका पहला यूट्यूब चैनल "MrBeast6000" था , इसी चैनल से उन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात की थी। 

 उनका शुरुवाती यूट्यूब सफर बहोत ही ज्यादा कठिन था , उन्होंने अपने चैनल पर पहले वीडियो में गेमिंग कंटेंट और लाइव स्ट्रीमिंग की थी बाद में उन्होंने अपने चैनल का नाम बदल कर MrBeast कर दिया और साथ ही में अपना कंटेंट भी बदल दिया  जिमी  डोनल्डसन ने २०१६ में क्रिचियन अकादमी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है

 डिग्री प्राप्त करने के बाद  उन्होंने आगे और कुछ साल पढ़ाई की उसके बाद जिमी डोन्ल्डासन ने पढाई बिच में छोड़कर पूरा ध्यान यूट्यूब कंटेंट क्रिएट करने  पर लगा दिया  MrBeast केवल यूट्यूब चैनल के लिए ही नहीं बल्कि दान और समाजसेवा के चलते भी लोगों में बहुत ज्यादा फेमस हैजिमी डोनाल्डसन अपनि कमाई का एक बड़ा हिस्सा समाजसेवा में दान करते है। 

2. MrBeast  इनकम सोर्सेस :

A :  MrBeast के कई सारे इनकम सोर्सेस हे उनमेसे यूट्यूब चैनल उनका मेन इनकम सोर्स हैजिमी डोनाल्डसन के कई यूट्यूब चैनल हे परन्तु उनमेसे पहला "MrBeast" और दूसरा "Beast Reacts" यह दो चैनल सबसे अधिक देखे जाने वाले चैनल्स हैजिमी डोनाल्डसन के हर एक वीडियो पर लाखो करोडो व्यूज आते है जिससे वह यूट्यूब पर लाखो डॉलर की कमाई करते है। 

B :  साथ ही में MrBeast ने अपनी खुदकी कंपनी "BeastBurger" और "Feastables" शुरू की है जिसके ब्रैंड एम्बेसीटर वेह खुद है और इन दो कंपनियोंके जरिये वह अछि खासी कमाई करते हैइतना ही नहीं MrBeast के कमाई का एक बड़ा हिस्सा स्पोंसरशिप से भी आता है जो वह अपने यूट्यूब चैनल पर करते हैकई सारी बडी कम्पनिया इनसे स्पोंसरशिप कराती है जैसे की नाइकी , ओकुलस और भी कई सारे अन्य बड़े ब्रैंड्स जिनके जरिये इन्हे अच्छा खासा पैसा मिलता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने