Bollywood Khiladi Akshay Kumar Net Worth:
बॉलीवुड के जाने माने लोकप्रिय कलाकार जो भारत के सुपर स्टार अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी के नाम से भी जानते हैं, चलिए जानते हैं उनकी Net Worth कितनी है। तो बात करें अक्षय कुमार के Net Worth के बारे में तो मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अक्षय कुमार के पास कुल लगभग 2500 करोड़ रुपए से भी अधिक संपति के मालिक हैं।
बताया जाता है कि उन्होंने यह संपति फिल्मों में एक्टिंग करके, विज्ञापन करके व्यापार करके एवं रियल इस्टेट में निवेश करके और साथ ही में ब्रांड इंडोर्समेंट से प्राप्त की है। साथ ही में खिलाड़ी अक्षय कुमार की फैन फॉलोविंग भी काफी बड़ी है जिसके चलते वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं और उससे इनकी अच्छी खासी कमाई भी होती हैं।
अक्षय कुमार भारत के मशहूर अभिनेताओं में से एक है। और आए दिन वह किसी न किसी फिल्म या फिर किसी ना किसी शो में दिखाई देते हैं। जिसके चलते वह हमेशा सुर्खियों मे बने रहते हैं और दर्शक हमेशा सही उनके लाइफस्टाइल और Net Worth के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
कोन हे अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर गाव में साल 1967 सितंबर 9 को हुआ था, अक्षय कुमार एक जाने माने बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता और लोग इन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाने जाते हैं। क्योंकि इन्होंने अपने कई सारे फिल्मों में रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट्स खुद ही किए हैं जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार नाम मिला।
अगर बात करें अक्षय कुमार के फिल्मी करियर के शुरुआत की तो अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म सौगंध से की थी जो कि 1991 में रिलीज हुई थी। हालांकि यह फिल्म उतनी हिट साबित नहीं हुई लेकिन 1992 में आयी उनकी तीन थ्रिलर फिल्म्स खिलाड़ी लोगों में काफी ज्यादा पसंद की गई और वह काफी ज्यादा हिट भी साबित हुई थी। साथ ही में अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है जो कि की इन्हें अपने फिल्मी करियर के वजह से मिला हैं।
साथ ही में फिल्म हेरा फेरी और फिल्म फिर हेरा फेरी में इन्होंने राजू का कैरेक्टर निभाया था जो कि दर्शकोमे आज तक पसंद किया जाता है। जिसके चलते उन्हें बहुत ज्यादा शौहरत और नाम मिला था।
Akshay Kumar Net Worth:
अगर बात करें अक्षय कुमार की Net Worth के बारे में तो उनकी Net Worth लगभग 2500 करोड़ रुपए तक हैं, जोकि उन्होंने फिल्मों में काम करके, ब्रांड इंडोर्समेंट, नए स्टार्टअप में निवेश करके और साथ ही विज्ञापन में काम करके कमाए हैं। साथ ही में उन्होंने कई सारे रियल इस्टेट में भी निवेश किया हुआ हैं। अक्षय कुमार का मुख्य इनकम सोर्स उनका फिल्मी करियर है।
अगर बात करें अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम के फैन फॉलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के लगभग 67 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। और वहां से भी ( इंस्टाग्राम विज्ञापन ) अक्षय कुमार की अच्छी खासी कमाई होती है।