Pulsar NS400Z अब और भी ज्यादा स्टाइलिश और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आइए जानते हैं विस्तार से...
अगर आपको भी देशभर में घूमना फिरना पसंद हैं और आपका बजट 1.5 लाख से 2 लाख रुपए तक है, और आप एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश हो बल्कि वह आपको हर तरह के रोड और क्लाइमेट में आपका साथ दे और जिसमें सेफ्टी भी आपको अच्छी खासी मिले साथ ही इंजन और ओवरऑल परफॉर्मेंस भी अच्छा खासा मिले तो Pulsar NS400Z बाइक आपके लिए बिल्कुल सही साबित हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं बाइक के बारे में बिल्कुल विस्तार से...
Pulsar NS400Z की विशेषताएं :
अगर बात करें पल्सर NS400Z बाइक की तो बाइक में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है, साथ हीं में बाइक में आपको सिग्नेचर लाइटनिंग बोल्ट DRLs के साथ साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिए गए हैं। जो रात के घने अंधेरे में आपको बेहतरीन रोशनी प्रदान करता हैं।
4 Riding Modes:
अगर आपको ट्रेवलिंग करना पसंद हैं और आप को अक्सर हर तरह के रोड पर से बाइक चलाना पड़ता हैं तो यहां पर यह बाइक आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं, क्योंकि इस बाइक मे आपको 4 सवारी मोड मिलते हैं जो आपको हर तरह के रास्ते पर बाइक चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करता हैं। जैसे कि अगर बाइक के मोडस की बात करें तो बाइक में आपको रोड, रेन, ऑफ रोड, स्पोर्ट जैसे बेहतरीन 4 सवारी मोड्स मिलते हैं। यानिकि गालियों के ऊबड़ खाबड़ रास्तों से लेकर शहर के रास्तों तक आप कहीं भी बाइक चला सकते हो वह भी बहुत ही आसानी से और यह 4 मोड्स आपको सर्वोच्च प्रदर्शन और सुरक्षा के लिए पावर और ABS को रस्ते के हिसाब से अनुकूलित करने में सहायता करते हैं।
Pulsar NS400Z Engine & Milage:
अगर बात करें NS400Z बाइक के इंजन की तो बाइक में आपको 373cc का पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता हैं जो 40Ps (29.42 kW) के अधिकतम पावर और 35Nm तक का टॉर्क जनरेट करता हैं। वही अगर बात करें बाइक के माइलेज की तो बाइक में आपको 34Kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता हैं। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और बात करें इसके fuel tank capacity की तो इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है।
Pulsar NS400Z Feature :
बात करें बाईक के फिचर्स की तो बाईक में आपको स्लिक बॉन्डेड ग्लास एलसीडी पैनल दिया गया हैं जिसकी मदद से आप ब्ल्यूटूथ कंसोल से जुड़कर अपनी धुनों को प्रबंधित कर सकते हे, नेविगेट कर सकते है, कॉल्स को कंट्रोल कर सकते हैं और 4साथ ही में अपनी लैप्स का समय भी निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही में बाइक में आपको एक आक्रामक स्टाइलिश लुक देखने को मिलता हैं। उसी के साथ बाइक में 5 तरफा समायोज्य लिवर के साथ साथ हाइड्रोफॉर्म हेंडलबार्स भी दिए गए हैं। उसी के साथ बाइक में स्थिरता और बेजोड़ पकड़ के लिए बेहतर इंटरेक्शन कंट्रोल भी दिए गए हैं जो आपकी सवारी को और भी ज्यादा सुरक्षित और आरामदाई बनाते हैं।
Pulsar NS400Z कीमत?
अगर बात करें Pulsar NS400Z के कीमत की तो यह बाइक आपको सिर्फ और सिर्फ 185000 रुपए के एक्स शोरूम प्राइस में आ जाती है। जो कि इस सेगमेंट में काफी ज्यादा किफायती कीमत मानी जाती हैं।