कोण हैं अमीर खान?
अमीर खान भारत के एक जाने माने अभिनेता है जीने ऑडियंस मिस्टर परफेक्ट के नाम से भी जानते हैं। ये एक निर्माता, पटकथा और एक्टर के रूप में दिखाई देते हैं। साथ ही में वह कभी-कभी एक गायक के अंदाज में भी दिखाई देते हैं। अमीर खान का जन्म साल 14 मार्च 1965 को महाराष्ट्र के बॉम्बे में हुआ था। वही अगर बात करे उनके एजुकेशन के बारे में तो उन्होंने नरसी मोजी कॉलेज से अपना शिक्षा ली हैं। अमीर खान एक शानदार एक्टर के साथ साथ फिल्म मेकर भी हैं। अमीर खान पहली बार 1973 में आयी फिल्म यादों की बारात में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए थे। उसके बाद उन्होंने 1984 में फिल्म होली से अपने करियर की शुरुवात की थी।
अगर बात करे अमीर खान की तो उन्हें कई सारे अवॉर्ड भी मिल चुके हैं जिनमें फिल्म फेर अवॉर्ड , नेशनल फिल्म अवार्ड्स,आईफा अवॉर्ड्स और अन्य कई सारे अवार्ड्स शामिल हैं। साथ ही में अमीर खान को 2003 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया है और साथ ही में 2010 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिल चुका है। अगर बात करें आमिर खान के सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्मों की तो उनमें 3 इडियट्स, दंगल, गजनी, तारे ज़मीन पर ,PK आदि फिल्में सबसे ऊपर आती हैं इसी के साथ साथ उन्होंने कई सारी और फिल्में भी सुपर हिट दी हैं।
Amir Khan Net Worth:
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अमीर खान के पास कुल लगभग 1862 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं, जो कि इन्हें अपने अलग अलग स्रोतों से प्राप्त हुई है जिसमें प्रमुख स्रोत फिल्मों में एक्टिंग करना बताया जाता हे उसी के साथ विज्ञापन और रियल इस्टेट में निवेश और गाने यह इनका आय का प्रमुख सोर्स बताया जाता हैं। अगर बात करें सोशल मीडिया की तो अमीर खान सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फेमस है।