अगर आपको भी बाइक्स का शौक हे और आपका जन्म 90s के दौर में हुआ है तो आपको भी 90s में बनी हुई बाइक्स का जरूर शौक होगा तो आप सब के लिए खुशखबरी है। Yamaha Rx100 का क्रेज युवाओं में देखकर Yamaha कंपनी एक बार फिर से अपनी Yamaha Rx100 को एक नए अंदाज में मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। 90s के जमाने में इस बाइक का नाम सुनते ही लोगों के मन में इसके माइलेज, स्टाइल और शानदार लुक और जबर्दस्त परफॉर्मेंस की तस्वीरें छप जाती थीं। Yamaha Rx 100 उस समय की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक है। अब Yamaha Rx100 एक बार फिर से अपने दमदार इंजिन और रेट्रो लुक के साथ मार्केट में तहलका मचाने वाली हैं।
Yamaha Rx100 launch ?
खबरों के मुताबिक Yamaha Rx100 का नया मॉडल को जल्द ही इंडियन मार्केट में जबरदस्त एंट्री लेने वाला है। लेकिन कंपनी की और से अभी तक कोई भी आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया। लेकिन खबरों की माने तो यह बाइक साल 2026 तक लॉन्च हो सकती है। यानी कि अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे हैं तो आपको और एक साल रुकना पड सकता हैं, यानी कि आपको कुछ और समय तक सब्र करना होगा। लेकिन जब कभी भी यह बाइक मार्केट में आएगी तब यह बाइक मार्केट में तहलका मचाएगी इतना पक्का है।
Yamaha Rx100 Engine & Milage:
Yamaha Rx100 बाइक लोगों को ज्यादातर उसके दमदार इंजिन और लुक्स के वजह से ही पसंद आती थी। अगर बात करें नई Yamaha Rx100 की तो उसका इंजिन लगभग 250cc के सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आने की संभावना है, जो कि राइडर्स को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। वही अगर बात करें Yamaha Rx100 के माइलेज की तो बताया जा रहा है कि यह बाइक 45 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज दे सकती हैं, जो इस बाइक को सभी के लिए काफी किफायती साबित हो सकती हैं।
New Looks & Features :
Yamaha अपने Yamaha Rx100 में सिर्फ इंजन ही नहीं बल्कि उसके लुक्स और featurs में भी काफी बदलाव करके उसे एक शानदार रेट्रो स्टाइल में लॉन्च करने वाले हैं ऐसा बताया जा रहा है। जिसकी वजह से यह बाइक उनके पुराने चाहने वालों के दिलों में एक खास जगह बना सकती है। अगर हम Yamaha Rx100 के फीचर्स की बात करें तो बताया जा रहा हे कि यह बाइक LED टेल लाइट , स्टाइलिश LED हेडलाइट , ड्यूल चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर के साथ साथ मोनोशॉक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स के साथ आ सकती है।
Yamaha Rx100 Price?
Yamaha कंपनी ने अभी तक अधिकारीक तौर पर इस बाइक को लेकर इसके कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी है। लेकिन अगर खबरों की और रिपोर्ट्स की माने तो यह बाइक की एक्स शोरूम की कीमत तकरीबन 1.40 लाख के उपर हो सकती हैं। अगर कंपनी इस बाइक को इस कीमत में लॉन्च करती है तो यह बाइक Royal Enfield Bullet और jawa जैसे बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।