अगर आप एक सस्ती और किफायती सेडान कार की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हो जाएगी क्योंकि अब Hyundai कंपनीने अपनी नई Hyundai Amaze 2025 को एक नए लुक नए अवतार में लॉन्च कर दिया हैं। Hyundai Amaze 2025 अब अपने नए दमदार परफॉर्मेंस और इंजिन, मॉडर्न लुक, और शानदार फीचर्स के साथ और भी ज्यादा आकर्षक और जबरदस्त हो गई हैं। Hyundai Amaze 2025 सेडान को भारतीय मार्केट और कस्टमर्स की आवश्यकता ओंको ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ताकि यह कार सबकी पहली पसंद बने। चलो देखते हे इस नई Hyundai Amaze 2025 में ऐसा क्या खास है जो इसे ग्राहकों केलिए एक बेहतरीन चॉइस बनाता है।
Amaze 2025 डिजाइन
Looks के मामले में Hyundai Amaze 2025 को पहले से भी ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश बनाया गया हैं। Hyundai Amaze 2025 का जो सामने का फ्रंट लुक हैं वह बहुत ही ज्यादा शार्फ और अग्रेसिव लुक दिया गया हैं। Hyundai Amaze में सामने LED हेडलाइट के साथ साथ बड़ी ग्रिल और शानदार सा बंपर दिया गया हैं। अगर बात करे गाडी के साइड लुक की तो गाडी को साइड में शानदार कर्व्स और मॉर्डन सा टच दिया हैं, जिसके चलते यह गाडी को मॉडर्न स्पोर्टस लुक्स मिलता है। अगर बात करे गाडी के बैकेंड की तो गाडी को बैकेंड में ट्विस्टेड टेललाइट दिए गए हैं साथ ही स्पोर्टी साइड स्कर्ट्स की वजह से इस गाडी का ओवरऑल लुक काफी ज्यादा प्रीमियम दिखाई देता हैं जो इसे ग्राहकों को अपने तरफ खींचने के लिए मजबूर कर देता हैं।
Amaze 2025 Interior
अगर बात करे Hyundai Amaze 2025 के इंटीरियर की तो गाडी का इंटीरियर काफी ज्यादा अपग्रेड किया गया है। जिसके चलते ग्राहकों को काफी ज्यादा प्रीमियम और कंफर्टेबल फील होगा। उसी के साथ Hyundai Amaze में जबरदस्त डैशबोर्ड के साथ साथ कंफर्टेबल सीट्स, स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया हैं। वह अगर बात करें गाड़ी के फीचर्स की तो गाड़ी में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और साथ ही में स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिए हुए हैं।
एडवांस्ड स्टीयरिंग कंट्रोल जैसी सुविधाएं इस गाड़ी को और भी ज्यादा खास बनाती है। वही अगर बात करें पैसेंजर्स की सुविधा की तो गाडी के बेहतरीन क्वालिटी के एयर कंडीशनिंग और स्मार्ट स्टोरेज स्पेस साथ ही में प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री आदि सब सुविधाएं दी गई हैं। सब मिलाकर पैसेंजर्स को एक लक्जरी लाइफ का अहसास होगा।
Hyundai Amaze Performance & Engine
अगर बात करें हुंडई अमेज किए इंजन की तो गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं पहले है 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा है 1.5 लीटर डीजल इंजन । अगर बात करें पेट्रोल इंजन की तो यह आपको लगभग 83 हॉर्सपावर का ताकतवर इंजन मिलता है, वहीं अगर बात करें डीजल इंजन की तो डीजल इंजन में आपको 100 हॉर्सपावर का पावरफुल आउटपुट मिलता है।
इसके अलावा इस गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल और cvt ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सुविधा के साथ आती है। इतना ही नहीं Hyundai कंपनी ने अपने इस नई कर में स्मार्ट इंजन का इस्तेमाल किया है जिसके चलते आपको दमदार परफॉर्मेंस और साथ ही बेहतरीन माइलेज भी मिलता हैं। जिसके चलते आपके पैसों की अच्छी खासी बचत होगी।
इतना ही नहीं Hyundai कंपनी ने अपनी इस कार को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में कई सारे मॉर्डन फीचर्स जोड़े हैं। कार में आपको डुअल एयरबैग्स, रियर कैमरा, ABS साथ ही में EBD और हाई स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हुए हैं। इतना ही नहीं हुंडई कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी की बॉडी का स्ट्रक्चर भी मजबूत बनाया हुआ है जिससे ग्राहकों को और भी ज्यादा सेफ्टी मिले।
Amaze 2025 Price
अगर बात करें हुंडई अमेज 2025 की नई मॉडल की कीमत की तो कंपनी ने इस बार इस मॉडल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत में लॉन्च किया है। इस कर की शुरुआत कीमत 6 लाख से शुरू होकर 9 लाख तक जाती है इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से। बताया जा रहा है कि जल्दी यह गाड़ी पूरे भारत में हुंडई के सभी डीलर्स के पास उपलब्ध होगी इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगर आपको भी कम रेंज में एक बेहतरीन सेडान खरीदनी है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।