Hyundai Creta दे रहा हे धमाकेदार ऑफर में कार, अब आसान EMI में घर ले जाए अपनी ड्रीम SUV

 

Hyundai Creta

अब सभी लोगों का SUV लेने का सपना होगा साकार क्योंकि अब SUV लेकर आया हैं आप सभी के लिए धमाकेदार ऑफर। हम सभी ने कभी न कभी तो एक आलीशान और लक्जरी SUV गाडी खरीदने का सपना देखा ही है, लेकिन हमारे कम बजट के चलते वह सपना पूरा नहीं हो पाता, लेकीन अब सब खुश हो जाओ क्युंकी Hyundai Creta अब और भी आसान फायनेन्सिंग में उपलब्ध हे, जिसके चलते अब इसे खरीदना लोगों के बजट में है। Hyundai Creta अपने आप में ही एक धमाके दार suv कार हैं जो दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम लुक्स और सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं। अगर आपका बजट 15 से 20 लाख रुपए तक का है तो यह कार आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सक्ती है। अगर आप hyundai creta की suv को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके डाउनपेमेंट और EMI के बारे में सही जानकारी होना आवश्यक है। 


Hyundai Creta On Road Price & EMI?

अगर बात करें Hyundai Creta की तो भारत में इसकी एक्स- शोरूम कीमत Rs 11.11 लाख से लेकर 20.42 लाख रुपए तक है। भारत में Hyundai की कार्स अलग अलग वेरिएंट्स में आती हे जिनमें E, Ex, S, S(O) , Sx , SX Tech , SX(O) आदि वेरिएंट्स शामिल हैं। भारत में इन सभी वेरिएंट्स में से सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला वेरिएंट SX पेट्रोल हैं। अगर बात करे hyundai creta SX की ऑन रोड कीमत की तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत ₹17.80 लाख रुपए है। इसमें ₹61 हजार रुपए का इंश्योरेंस और ₹1.61 हजार रुपए का RTO का चार्ज साथ ही ₹15 हजार की अन्य फीस भी शामिल हैं। आप अगर इस SUV कार को एक साथ नगद में खरीदते हैं तो आपको कुल ₹18 लाख रुपए कीमत देनी होगी।Hyundai Creta


Hyundai Creta EMI ?

अगर आप के पास नगद में खरीदने जितना आप का बजट नहीं हे तो आप इस suv को EMI से भी बेहद आसान तरीके से खरीद सकते हैं। मान लीजिए कि आपने ₹2 लाख का डाउनपेमेंट कर दिया हैं तो आपको शेष ₹15.80 लाख का लोन लेना पड़ेगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हुआ तो आपको कम से कम 9% ब्याज दर के साथ आसानी से लोन मिल जाएगा। अगर बात करे EMI की तो अगर आप 5 साल के अवधि के हिसाब से लोन लेते हैं तो आपको हर महीने तकरीबन ₹33000 हजार की EMI भरनी होगी। और अगर बात करें 9 साल की अवधि की तो यह EMI घट कर ₹21500 के आस पास रह जाएगी। 

Hyundai Creta


कुल ब्याज दर और खर्चा?

आप अगर Hyundai creta SX पेट्रोल वेरिएंट को लोन पर लेते हे तो आपको कुल 5 साल के अवधि में टोटल ₹20 लाख रुपए चुकाने होंगे। वह भी तब जब आपने शुरुवात में ₹2 लाख का डाउनपेमेंट किया था। यानी कि आप जब तक अपनी गाडी की सारी EMI भरेंगे तब तक आपकी गाडी की कुल लागत लगभग ₹21 लाख रुपए तक होगी। यानी कि आपको करीब ₹3 लाख रुपए तक का अतिरिक्त ब्याज चुकाना होगा। लेकिन EMI के चलते यह आपके बजट में आसानी से बैठ जाती है और आपको बिना फाइनेंशियल दबाव के आपका SUV को घर लाने का सपना साकार कर सकते हैं। 


Disclaimar: इस पोस्ट में दी गई जानकारी विविध मीडिया रिपोर्ट और Hyundai की आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर दी गई है। पोस्ट में बताए गए ब्याज दर समय समय पर बदल सकते हैं इसलिए कोई भी गाडी खरीदने से पहले अपने नजदीक के डीलर से पूरी जानकारी लेकर गाडी खरीदे।
Hyundai Creta

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने