Hrithik Roshan:
भारत में जितने भी सबसे अमीर अभिनेता हैं Hrithik Roshan उनमें से एक हैं। मीडिया और अन्य सोर्सेस से प्राप्त जानकारी के हिसाब से कहा जाता हे कि Hrithik Roshan लगभग 3100 करोड की संपति के मालिक हैं। बताया जाता हे कि यह संपति उने अलग अलग माध्यम से मिली हैं जैसे कि फिल्मों में काम कर के, विज्ञापन में काम करके साथ ही स्पोर्ट्स वेयर के व्यवसाय के माध्यम से उसी के साथ hrithik roshan कई सारे स्टार्टअप में भी निवेशन करते हैं इतना ही नहीं शेयर मार्केट में भी वह निवेश करते हैं और एक्टिंग उनका मेन इनकम सोर्स हैं, इन सारे माध्यमों के वजह से आज Hrithik Roshan कई करोड़ों के मालिक हैं।
कौन है Hrithik Roshan?
रितिक रोशन एक जाने माने फिल्म एक्टर है जीने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऑडियंस देखना पसंद करते हैं। 10 जनवरी 1974 को भारत के महाराष्ट्र राज्य में Hrithik Roshan का जन्म हुआ था। रितिक रोशन भारत के एक जाने माने अभिनेता है जिन्हें लोग बेहतरीन एक्टिंग, लाजवाब डांस एवं फिल्मों में किए गए अलग अलग दमदार किरदारों के वजह से जानते हैं।
फिल्मी करियर की शुरुआत?
रितिक रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कहो ना प्यार है इस फिल्म से की थी जो कि काफी ज्यादा सुपरहिट साबित हुई थी। जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म का निर्देशन खुद इनके पिता राकेश रोशन ने किया था और इस फिल्म के लिए ह्रितिक रोशन को फिल्म फेयर पुरस्कार और सर्व श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल चुका हे। उसी के साथ ह्रितिक रोशन अपने गुड लुकिंग लुक्स के वजह से भी जाने जाते हैं।
इतना ही नहीं साल 2006 में आयी हुई इनकी फिल्म Krrish से इन्हें असली शोहरत मिली तब से उन्हें भारतीय एक्शन सुपर हीरो के तौर पर देखा जाने लगा। और उनकी फिल्म krrish बच्चो से लेकर बड़े बूढ़ों तक सभी में काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगी जो कि ब्लॉक बस्टर साबित हुई। उसके बाद उनकी फिल्म krrish 3 को भी काफी ज्यादा दर्शकों से प्यार मिला।
Hrithik Roshan Net Worth :
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार Hrithik Roshan की नेटवर्ट लगभग 3100 करोड रुपए से अधिक हैं। यानी कि harithik roshan लगभग $370 मिलियन की संपति के मालिक हैं। इनकी इनकम का प्रमुख सोर्स ब्रांड इंडोर्समेंट, स्टार्टप में निवेश करना, शेयर बाजार में निवेश करना , HRX फिल्मों के द्वारा टेलीविजन पर प्रस्तुति करना आदि इनके इनकम के प्रमुख सोर्सेस है। इतना ही नहीं Hrithik Roshan coca cola , Hero Honda और टेमरिंड जैसे बड़ी बड़ी कम्पनियों के विज्ञापन समझौते किए हे जहां से इन्हें बड़े पैमाने पर आय प्राप्त होती हे। उसी के साथ वह यूनिसेफ और ग्लोबल गोल्स के ब्रांड एंबेसेडर भी रह चुके हैं।