UPI ID New Rules : अब ATM से पैसे निकालने पर लगेगा अतरिक्त चार्ज?

 February 2025 UPI Rules Change :- UPI से जुड़े यह नए नियम और बदलाव ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ATM का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगोंको जानना बहुत आवश्यक है। क्या है नए नियम आए जानते हैं यहां पर...

New Delhi संसद में हुए UPI से जुड़े नए बदलाव : 

इस साल के यानि कि 2025 के february महीने में दिल्ली संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट ( आम बजट) पेश करेंगी. नया बजट पेश करने से पहले आम जनता के जेब को कैची लगने वाली है क्योंकि इस बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ATM UPI को लेकर कुछ नियम बदल गए हैं।

इन बदलाव का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर होने वाला है। इसका असर सीधे तौर पर आम आदमी के रोजमर्रा की जिंदगी पर होगा। चलो जानते हे कौनसे वह बदलाव हे जो किए गए है।


UPI ID RULES CHANGE

UPI Transactions में बदलाव :

भारत में paytm, gpay, phonepay आदी का बहुत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है लेन देन करने के लिए लेकिन अब UPI लेन देन को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI) ने नए संशोधन किया है बदलाव किए हे। इन बदलाव के मुताबिक 1 फरवरी से जिन upi id में स्पेशल कैरक्टर्स use किए गए हैं या किए जाते हैं उन सभी UPI IDs को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 उदाहरणार्थ जिन UPI IDs में ( @,# $ ) इन जैसे स्पेशल कैरक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है उन्हे स्वीकार नहीं किया जाएगा. अब सभी UPI धारकों को केवल अल्फान्यूमैरिक कैरेक्टर का इस्तेमाल करके ही UPI ID बनानी होगी।

उदाहरण के तर पर ( upi0987654321 , abcd123456789). इस upi transaction के बदलाव के पीछे का कारण digital transaction की सुरक्षा बढाना बताया जा रहा है।


Account Minimum Balance में बदलाव :

खबरों के मुताबिक 1 फरवरी से account minimum balance की सीमा में बदलाव किया जाएगा. अब सभी bank account होल्डर्स को अपने खाते में अधिक न्यूनतम राशी रखनी होगी। 

जैसे कि पहले state bank of india में खाता धारक को 3000 रुपए की न्यूनतम राशी रखनी पड़ती थी अब उसे बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया जाएगा. उसी तरह पहले canara bank में न्यूनतम राशी 1000 रुपए की थी अब उसे बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी जाएगी. उसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक की न्यूनतम राशी 1000 रुपए थी उसे भी बढ़ाकर अब 3500 रुपए कर दिया जाएगा.

LPG Cylinder के दाम में गिरावट :

ख़बरों की माने तो 1 february 2025 से ऑयल मार्केटिंग कंपनीयोंने अपने 19 किलोग्राम cylinder में LPG की कीमतों में लगभग 4 से 7 रुपए तक की कटौती की है। यह लगातार दूसरा महीना है जब LPG की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं।

LPG Cylinder के कीमतों का संशोधन हर महीने के शुरुवात में ओएमसी करती है। वही अगर हम बात करें हमारे घर पर इस्तेमाल होने वाले LPG cylinders की तो उनमें 1 अगस्त 2024 से कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला.

ATM Withdrawal New Charges : 

February 2025 से ATM से कैश निकालने के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले अगर आप महीने में कोई अतिरिक्त लेन देन करते थे तो आपको 20 रुपए शुल्क लगता था अब उसे बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है। जो नए बदलाव हुए हैं उनके अनुसार आप महीने में 3 बार ATM से मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं। उसी के साथ अगर आप किसी और बैंक के 🏧 से पैसे निकालते हैं तो आपको 30 रुपए का शुल्क देना होगा। और अब एक दिन में सिर्फ 50000 तक का Withdrawal किया जा सकेगा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने