Maharashtra Kesari Pruthviraj Mohol 2025 :
2 फरवरी 2025 को अहील्यानगर में 67th वी महाराष्ट्र केसरी की प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस स्पर्धा में पुणे का पैलवान पृथ्वीराज मोहोळ और उसके विरुद्ध में सोलापुर जिल्हे का पैलवान महेंद्र गायकवाड़ था। इन दोनों में काफी काटे की लढ़त देखने को मिली. लढ़त में पृथ्वीराज मोहोळ को 2 गुण मिले थे वही महेंद्र गायकवाड को 1 गुण मिला था. स्पर्धा में 16 सेकंड बाकी थे उससे पहले ही महेंद्र गायकवाड ने मैदान छोड दिया जीसके वजहसे पंचोने पृथ्वीराज मोहोळ को 2025 का महाराष्ट्र केसरी का विजेता घोषीत कर दिया.
पृथ्वीराज मोहोळ के महाराष्ट्र केसरी बनने के बाद उन्हे चांदी की गधा ओर महिंद्रा थार देकर उनका गौरव किया गया. पृथ्वीराज मोहोळ ने मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वेह उनके पैलवान घराणे के च्योथी पिढी के पैलावन है और उन्होंने अपने पिता का सपना साकार किया है इस बात का उन्हे गर्व है। वही पृथ्वीराज मोहोळ ने महाराष्ट्र केसरी का किताब जितने के बाद अपणे पिता को अपने कंधो पर लेकर जल्लोष मनाया.
समर्थकोंने मनाया जल्लोष:
पैलवान पृथ्वीराज मोहोळ और पैलवान महेंद्र गायकवाड इंके बिच बडी ही रोमांचक लढत चल रही थी, तभि अचानक पैलवान महेंद्र गायकवाड ने आखाडा छोड़ दिया जिसके वजह से पैलवान पृथ्वीराज मोहोळ को महाराष्ट्र केसरी का विजेता घोषित कर दिया. उस वक्त कुछ समय तक वहा पर भैंस बाजी देखने को मिली लेकिन उसके बाद पैलवान पृथ्वीराज मोहोळ के समर्थकोंमे खुशी का माहोल देखने को मिला उन सबने वहा जम कर जल्लोष मनाया।
पैलवान शिवराज राक्षे और पैलवान महेंद्र गायकवाड हुए 3 साल के लिए निलंबित
पैलवान शिवराज राक्षे और पैलवान पृथ्वीराज मोहोळ इनके बिच महाराष्ट्र केसरी के सेमी फायनल की कुस्ती ने रंगत पकडी थी तभी अचानक पैलवान पृथ्वीराज मोहोळ ने पैलवान शिवराज राक्षे को एक मिनट में चितपट कर दिया था लेकिन यह फैसला पैलवान शिवराज राक्षे को कबूल नहीं था उन्होने स्पर्धा के जो पंच थे दत्तात्रेय माने उनसे बहस करते हुए उन्हें लात मारने की घटना सामने आयि हैं। पैलवान राक्षे इन्होंने पंच के सदस्य को लात मारी जिसकी वजह से स्पर्धा खतम होने के बाद सभी पंचों ने मिलकर इसके खिलाफ निषेध जाहिर किया। इस घटना के बाद पैलवान शिवराज राक्षे और पैलवान महेंद्र गायकवाड़ इन दोनों को कुस्ती से 3 साल के लिए निलंबित किया गया है। यानी की वह अब अगले 3 साल तक महाराष्ट्र केसरी के स्पर्धा में भाग नहीं ले सकते। पैलवान राक्षे और पैलवान गायकवाड़ के इस तरह के बर्ताव के लिए समस्त कुश्तीगिर संगठनोंने उनके खिलाफ भारी नाराजी जाहिर की हैं।