अगर आपको भी इलेक्ट्रिक बाइक पसंद है, और आप एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश मे है तो आपकी तलाश अब खतम हो गई है! क्यूकी शानदार बजेट की सेगमेंट मे अब Revolt मोटर ने अब तक की अपनी सबसे शानदार और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक R1 Revolt मार्केट में लॉन्च कर दी है। अगर बात करें R1 Revolt बाइक की तो यह बाइक इस समय युवाओं की पहली पसंद बना हुआ हैं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में.
Revolt R1 रेंज और परफोर्मेंस:
अगर बात करें रिवॉल्ट R1 बाइक के बारे में तो इस बाइक को दो अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया हैं, पहला हे स्टैंडर्ड और दूसरा है प्लस. अगर बात करे Revolt R1 बाइक के बेस मॉडल की तो इस मॉडल में आपको 2.2kWh की पॉवरफुल बैटरी मिलती हैं जो आपको लगभग 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है, उसी तरह अगर बात करें Revolt R1 प्लस मॉडल की तो यह बाइक में आपको लगभग 3.24kWh का धमाकेदार बैटरी बैकअप मिलता है जो आपको तकरीबन 160 किलोमिटर तक की दूरी को आसानी से तय करता हैं।
उसी के साथ अगर बात करें दोनों मॉडल के स्पीड के बारे में तो इनकी टॉप स्पीड 70Kmph है, जो शहर के सड़कों और ट्रैपिक को देखते हुए एकदम सही हैं।
Revolt R1 Features:
अगर बात करें Revolt R1 bike के फीचर्स और लुक के बारे में तो इस बाइक का डिजाइन बेहद ही अट्रैक्टिव और मॉडर्न है जो युवाओंको बेहद ही ज्यादा लुभाता हे अपनी तरफ। उसी के साथ बाइक में आपको गोल LED हैडलाइट्स, अट्रैक्टिव मस्क्युलर बॉडी और सिंगल पिस सीट उसी के साथ ग्रेब रेल इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको देखने को मिलता हैं। साथ ही में बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LCD Display, राइडिंग मोड्स और चार्ज इंडिकेटर साथ ही में ट्रिप मीटर और ओडोमीटर जैसी धमाकेदार सुविधाएं दी गई हैं। जो इस सेगमेंट की बाइक को एक अलग ही पहचान देता हैं।
Revolt R1 सेफ्टी & फीचर्स:
अगर बात करें रिवॉल्ट R1 बाइक के सस्पेंशन की तो बाइक में आपको सामने टेलीस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए है और पीछे की तरफ डुअल शॉक्स दिए गए हैं। अगर बात करें रिवॉल्ट R1 के ब्रेकिंग सीस्टम की तो इसमें एडवांस्ड सिस्टम है, क्योंकि आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए है। जो आपकी हर एक राइड को सुरक्षित रखने में काफी ज्यादा सहयोग करती हे।
Revolt R1 बाइक प्राइस:
अगर बात करें Revolt R1 बाइक के कीमत के बारे में तो इसकी कीमत ₹94983 से शुरु होती हैं, जो इसके बेस वेरिएंट की कीमत हैं। उसी के साथ अगर बात करें Revolt R1 Standard वेरिएंट के Titan Red Silver bike की तो उसकी कीमत ₹97983 है। वही अगर बात करें R1 प्लस मॉडल की तो उसकी कीमत ₹109983 हैं और उसी की साथ R1 Plus - Titan Red Silver की कीमत ₹112983 हैं। लेख में दी गई यह सभी कीमतें एक्स शोरूम के हिसाब से दी गई हैं। अगर आप कम बजट में एक शानदार परफोर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाईक लेना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए एक सही विकल्प साबित हो सकती हैं।