Honda SP160 बाइक सिर्फ 1.22 लाख की कीमत में शानदार पैकेज

 अगर बात करें अभी के समय की तो लोगों को एक ऐसी बाइक चाहिए जो उनके रोजमर्रा के कामों में काम आए जो बजट में भी किफायती हो और पावर और माइलेज में भी शानदार हो, साथ ही दिखने में भी अट्रैक्टिव लुक दिखे यानी कि दिखने में मस्क्युलर स्पोर्टी लुक हो।

ऐसी बाइक आज के समय में सभी को चाहिए तो इसी कमी को पूरा करने के लिए Honda कंपनी लेकर आया हैं new Honda SP160 बाइक जो आपको आपके मन के मुताबिक सारे फीचर्स इसमें मिल जाते हैं। यह बाइक दिखने में मस्क्युलर और स्पोर्टी है। साथ ही में इसका जो राइडिंग का अनुभव है वह आपको प्रीमियम अहसास देगा। 

यह बाइक खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार की गई हैं जिने अपने रोजमर्रा के कामों में एक प्रीमियम अहसास हो और जेब के लिए भी किफायती हो। साथ ही माइलेज और परफॉर्मेंस भी शानदार हो।

Honda Sp160


Honda SP160 का लुक और डिजाइन:

अगर बात करें Honda SP160 बाइक के शानदार लुक की तो इसे देखकर आपको पहली नजर में ही इससे प्यार हो जाएगा। बाइक में आपको मस्क्युलर फ्यूल टैंक देखने को मिलता है साथ ही में शार्प हैडलाइट्स देखने को मिलती हैं उसी के साथ साइड स्लंग exhaust और स्टेप अप सीट भी आपको इस बाइक में देखने को मिलती हैं जो ओवरऑल इस बाइक को एक मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देता हैं। 

उसी के साथ यह बाइक अलग अलग छह शानदार रंग के विकल्पों के साथ आती हैं जो हर किसी के पर्सनेलिटी को मैच करती हैं। इसमें मैट Marvel Blue Metallic और Pearl Spartan Red युवाओंकी पहली पसंद बना हुआ हैं।


Honda SP160 के शानदार फीचर्स और सुरक्षा:

बात करे honda sp160 के शानदार फीचर्स की तो बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं जिसमें आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और एवरेज फ्यूल कंजम्पशन साथ ही में क्लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई है। उसी के साथ में बाइक में LED हैडलाइट्स और टेललाइट दिए गए हैं। साथ ही में बाइक में आपको इंजन स्टॉप स्विच और सिंगल ABS भी दिए गए हैं जो इस बाइक को हर तरह से एक सेफ्टी की गारंटी देता हैं राइडर को।

Honda SP160


Honda SP160 इंजन और परफॉर्मेंस:

अगर बात करें SP160 बाइक के इंजन के बारे में तो बाइक में आपको लगभग 162.71cc का जबरदस्त सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया हैं जो कि 13. bhp की पावर और 14.5o Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही में बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं जो आपकी राइड को बहुत ही ज्यादा स्मूद और प्रीमियम बनाता हैं। 

अगर बात करें बाइक के इंजन की तो यह इंजन OBD 2 नॉर्म्स के साथ साथ और E20 फ्यूल कंपेटिबिलिटी के साथ में आता है जो हमारे पर्यावरण के लिए भी अच्छा साबित होता हैं।

HONDA SP160 कीमत और वेरिएंट्स:

अगर बात करें HONDA SP160 के वेरिएंट्स की तो यह बाइक दो वेरिएंट्स में आती हैं जिसमें पहला हे honda sp160 सिंगल डिस्क जो कि ₹122472 की एक्स शोरूम कीमत के साथ में आती हैं वही दूसरा वेरिएंट हे डबल डिस्क वेरिएंट जोकि ₹128477 की एक्स शोरूम कीमत के साथ में आती हैं। उसी के साथ इन दोनों वेरिएंट्स पर आपको कंपनी की तरफ से 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल तक की एक्सीडेंट वारंटी का विकल्प भी दिया जाता।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी केवल आपको सूचना देने के उद्देश्य से लिखा गया हैं। कोई भी वाहन या बाइक खरीदने से पहले कृपया कंपनी के अधीकृत डीलर या ऑथराइज्ड वेबसाइट से गाड़ी के बारे में सही जानकारी प्राप्त करें एवं लेख में दी गई जानकारी सही गलत की पुष्टि करे। लेख में बताई गई कीमतें हर एक स्थान के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती हैं। एरिया के अनुसार कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने