Deepseek AI kya Hain : Deepseek AI क्या है जाणे पुरी जाणकारी यहाँ...
Deepseek एक चिनी आर्टिफिशियल इंटेलेजन्स ( AI )कंपनी है। जिसकी स्थापना साल 2023 में हुई थी इसका मुख्य कार्यालय हांगझोऊ, झेजियांग प्रांत चीन में स्थित हैं। Deepseek AI कंपनी के फाउंडर और CEO लियांग वेनफेंग हैं इन्होंने high - flyer हेज फंड के साथ मिलकर Deepseek AI कंपनी की स्थापना की।
About Deepseek:
Deepseek कानून नाम "हांगझोउ डीपसीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेसिक टेक्नोलॉजी रिसर्च कं, लिमिटेड " हैं। Deepseek एक ओपन सोर्स AI मॉडल हैं। जिसे हर कोई फ्री में यूज कर सकता हैं। Deepseek कंपनी ने AI के क्षेत्र में कई सारे महत्वपूर्ण मॉडल तैयार किए है जिनमें से Deepseek - R1 एक महत्वपूर्ण प्रमुख मॉडल हैं।
कंपनीने दावा किया है कि उन्होंने Deepseek-R1 मॉडल को तकरीबन 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में प्रशिक्षित किया है। जो कि बाकी Ai कंपनीज के तुलना में काफी कम लागत में प्रशिक्षित हुई हैं। वही GPT - 4 को 2023 में प्रशिक्षित करने के लिए लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत आई थीं। Deepseek मॉडल ओपनएआई के GPT - 4 जैसे बड़े भाषा के तुलनीय तरीके से उत्तर प्रदान करता हैं।
Deepseek AI की खास विशेषताएं :
Deepseek AI एक ओपन सोर्स AI है जिसे कोई भी कभी भी और कहीं पर भी इस्तमाल कर सकता हैं। इसके चलते Deepseek AI को पूरे दुनिया भर में अलग पहचान मिली हैं। Deepseek AI ने यूजर्स के लिए Deepseek - R1 और Deepseek - V3 को ओपनसोर्स बनाया गया है जिसे कोई भी शोधकर्ता या डेवलपर उनके सोर्स कोड को साझा कर सकते हैं। उसमें अपने हिसाब से सुधार कर सकते हैं। इसीलिए खासकर उसे open-source रखा गया है ताकि उसमें सुधार करके उसे और बेहतर किया जा सके।
Deepseek AI का Share Karket में क्या प्रभाव पड़ा?
Deepseek AI ने प्रौद्योगिक क्षेत्र में अपना बहुत बड़ा प्रभाव डाला हैं जिसके वजह से देश विदेश के शेयर मार्केट के में भारी प्रतिक्रिया उत्पन्न की हैं। जहां Deepseek AI की लोकप्रियता बढ़ते जा रही हैं वहीं दूसरी और Deepseek AI के चलते NVDI के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।