भारत में बिना सिम कार्ड के कॉल करना थोडा सा मुश्कील हो सकता हे लेकीन यह बिलकुल संभव है। इंटरनेट और बढ़ती टेक्नोलॉजी के विकास के चलते यह सब अब बिल्कुल मुमकिन हैं। आप internet के सहायता से या फिर कुछ अन्य तरीकों से बीना सिम कार्ड के कॉल कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको पूरे विस्तार से बताया हैं कि बीना सिम कार्ड के कॉल कैसे किया जा सकता हैं।
How to call without sim card :
1. Internet calling Apps : internet calling Apps के मदद से आप बड़ी आसानी से withou sim card calling कर सकते हैं। यह एप्लीकेशंस आपको इंटरनेट के मदद से फोन पर कॉल करने की सुविधाएं देते हैं। नीचे इनमें से प्रमुख apps हैं जो आपको बिना सिम कार्ड के कॉल करने में सहायता करते हैं।
• Whatsapp : whatsapp दुनिया भर में सबसे अधिक पॉपुलर एप्स में से एक हैं जो आपको बिना सिम कार्ड के कॉलिंग करने की सुविधा देता है साथ ही मेसेज करने की भी सुविधा देता है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन होना अनिवार्य है और उसमे wifi कनेक्ट होना चाहिए यानिकि इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए। Whatsapp का इस्तमाल करके आप किसी को भी कही भी whatsapp वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। लेकिन इसको इस्तमाल करने के लिए आपको whatsapp app को एक बार अपने मोबाईल नंबर की आवश्यकता होती है account बनाने के लिए। उसके बाद आप किसी को भी व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग या फिर व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग कर सकते है इंटरनेट की सहायता से।
• Skype : whatsapp की तरह ही Skype भी एक पॉपुलर इंटरनेट कॉलिंग एप्लीकेशन हैं। Skype की सहायता से आप किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको skype से किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करना है तो आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे हालांकि अगर आप Skype To Skype कॉलिंग करते हैं तो यह पूरी तरह से मुफ्त है।
• Google Duo : Google Duo की मदद से भी आप बिना सिम कार्ड के कॉलिंग कर सकते हैं। इसका इस्तमाल वीडियो कॉलिंग के लिए किया जाता है, और यह एप्लीकेशन सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन पर ही काम करता हैं।
• Facebook Messenger : अन्य एप्स के तरह ही आप फेसबुक मैसेंजर से भी बिना सिम कार्ड के कॉलिंग कर सकते हैं, साथ ही आप वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग भी कर सकते हैं। लेकिन इसे भी इस्तमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी।