Ladali Bahin Yojana ki 7th Installment आ गई इस दिन होंगे अकाउंट में 1500 रूपये जमा जाने पूरी जानकारी आगे..
माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?
महाराष्ट्र राज्य सरकारने जरूरत मंद महिलाओं की आर्थिक सहायता करने के लिए माझी लाडकी बहीण योजना की सुरुवात की है जिसमे जरुरत मंद महिलाओं को हर माह 1500 रूपये कि आर्थिक राशी देकर सहायता की जायेगी इसमे महिलाओं की उमर 21 से 65 साल के बीच में तय की गयी है जिने इस योजना का लाभ मिलेगा. उसी तरह उनकी सालाना आय दो लाख पचास हजार के अंदर होगी ऊनही महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
लाडकी बहीण योजना 7th Installment Date:-
महाराष्ट्र राज्य सरकारने महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहीण योजना की शुरुवात की है. जिसके तहेत लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में हर महिने 1500 रुपये की राशी दी जायेगी. अब तक महाराष्ट्र राज्य सरकारने महिलाओं के अकाउंट में 6 राशि ( दिसते ) सफलतापूर्वक डाल दी गई है जिसकी वजह से महिलाओं में आनंद का माहोल है. माझी लाडकी बहीण योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
अब सारी महिलाये बेसबरी से सातवी राशी आनें का इंतजार कर रही है! ओर सरकारी जानकारी के मुताबिक सातवी राशी जनवरी 2025 में आने वाली है.
वही अब महाराष्ट्र राज्य सरकारने महिलाओं के खाते मे ( 7 ) सातवी किश्त डालने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र राज्य सरकार हर महिने के 15 तारीख से आगे महिलाओं के खाते मे यह राशी डालता है लेकिन इस बार कुछ कारनों की वजह से सातवी राशी जनवरी के छब्बीस 26 जनवरी तारीख से वितरित करना तय हुआ है.
बहुत सी महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है.
और उसी के साथ जिन महिलाओं को अभी तक लाडली बहन योजना की सातवीं किस्त नहीं मिली है उन्हें भी जनवरी महीनेके समाप्त होने से पहले उनके खाते में लाड़की बहन योजना की किस्त जमा हो जाएगी लेकिन सिर्फ पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
जिन महिलाओं की सालाना आय 250000 रुपए से अधिक है उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
और जो महिलाएं इस योजना के पात्र हैं लेकिन फिरभी उनके खाते में सरकारी योजना के पैसे नहीं मिलते उन्हें अपने बैंक अकाउंट को डीबीटी से लिंक करना है यानी की अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंटसे लिंक करना है तभी जाकर सारी सरकारी योजनाओंका लाभ आपको मिलेगा.
उसी के साथ लाभार्थी महिलाएं महाराष्ट्र राज्य की मूल निवसी होनी चाहिए तभी जाकर महिलाएं इस योजनाके लिए पात्र होंगी अन्यथा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.