CHHAAVA TRAILER :- ट्रेलर ने उड़ा दिए सबके होश ऐसा क्या है ट्रेलर में

CHHAAVA TRAILER:- 

 छावा का ट्रेलर 22 जनवरी 2025 को रिलीज हुआ और रिलीज होते ही ट्रेलर ने दर्शकों के होश उड़ा दिये. जानिए ट्रेलर में ऐसा क्या है आगे इस पोस्ट में.


छावा मूवी छत्रपति संभाजी महाराज के ऊपर बनाई गई एक फिल्म है जिसका आज 22 जनवरी 2025 को ट्रेलर लॉन्च हुआ. 

ट्रेलर ने लॉन्च होते ही सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. छावा मूवी में लीड एक्टर के तौर पर विकी कौशल है जिन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है.

 विकी कौशल के जीवन में कि यह सबसे बड़ी फिल्म है जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार बखूबी निभाया है जिसकी वजह से दर्शकों में आनंद का माहौल है.

छावा का ट्रेलर पूरे 3 मिनट का हे और दर्शक अपनी इन तीन मिनट में अपनी पलक एक बार भी नहीं झपका पारे इतने सारे रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन इस ट्रेलर में दिखाए गए हैं. 

अगर एक सीन की बात करूं तो छत्रपति संभाजी महाराज एक सीन में शेर का जबड़ा फाड़ते हुए दिखाए गए हे जो की देखने मे बहुत ही शानदार लगता है और साथ ही में वह सीन दर्शाकोंके रोंगटे खड़े कर देता है. उसी तरह विकी कौशल ने इसमें जिस तरह से अपनि शानदार आवाज से डायलॉग डिलीवरी की हे वह वाकई में काबिले तारीफ हे।

विकी कौशल के जीवन का यह एक लाइफ टर्निंग पॉइंट हो सकता है. विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका कुछ इस तरह निभाई है की दर्शक ट्रेलर देखकर दंग रह गए हैं.

छावा मूवी 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में आने वाला है ऐसा कहा जा रहा है मूवी के makers की ओर से.

दशकों में मूवी को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है.

दर्शक बेसब्री से मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाना इतना सरल नहीं है,

छत्रपति संभाजी महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे है और उन्होंने अपने जीवन काल में कुल 120 से अधिक युद्ध लडे है और सारे जीते हैं, छत्रपति संभाजी महाराज को कुल 16 भाषाओं का ज्ञान था. उसी के साथ उन्होंने मुगलों और अंग्रेजों के खिलाफ कई सारे युद्ध लड़े है और उन में से वह एक भी नहीं हारे.

छत्रपति संभाजी महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे है इस वजह से उन्हें छावा कहा जाता है. छावा का मतलब शेर का बच्चा.

फिल्म मेकर्स ने छावा मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज के पूरे जीवन का कार्यकाल दिखया है. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने