EPS - 95 पेंशन योजना में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसकी वजह से पेंशन धारकों में बड़ा ही खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
भारत सरकारने कर्मचारी पेंशन योजना के EPS-1995 Act में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जो 2024 से लागू होंगे.
पहले हर पेंशन धारकों को साल के November महीने में जीवन प्रमाण पत्र सादर करना बंधन कारक था, परंतु अब इस नियम में बड़ा बदलाव किया गया हे।
EPFO ने एक बड़ी घोषणा की हे जिसके चलते पेंशन धारकों को बड़ा दिलासा मिलने वाला हे जैसे कि उपर बताया है पहले हर पेंशन धारकों को साल के नवंबर महीने में जीवन प्रमाण पत्र सादर करना पड़ता था लेकिन अब पेंशन धारक साल के किसी भी महीने में किसी भी दिन अपना जीवन प्रमाणपत्र सादर कर सकता है।
और वह प्रमाणपत्र उस दिन से अगले एक साल तक Valid रहेगा, अगर एक Example से समझे तो मान लीजिए किसी एक पेंशनधारक ने अपना जीवन प्रमाण पत्र 10 जून 2024 को सादर किया है तो वह प्रमाण पत्र 9 जून 2025 तक वैलिड रहेगा।
EPS -95 योजना का लाभ:
EPS - 95 योजना बदलाव के चलते जिन पेंशन धारकों ने 6 महीने से कम की सेवा दी है उन्हे भी एक्जिट बेनिफिट देना यह इस योजना के बदलाव के पीछे का कारण है।
इस योजना के तहत् लाखों कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है। जिसके चलते उनकी Financial कंडीशन सुधारने में उनकी मदद हो सकती हैं।
Table - D में बदलाव :
इससे पहले कर्मचारी योंकों 6 महीने काम के पुरे होने से पहले अपनी pension निकालने का प्रावधान नहीं था, लेकिन अब Table - D में किए गये बदलाव के चलते जीन कर्मचारियों का अपने काम पर कम से कम एक महीना पूरा हुआ है वह भी अब पेंशन निकालने के लिए पात्र होंगे।
पहले 2 साल और 5 महीने के सेवा के लिए लगभग 29850 रुपए निकालने का प्रावधान था।
लेकिन अब Table - D में सुधार करके उसे लगभग 36000 रुपए तक किया गया है।
ज्येष्ठ नागरिकों के लिये खास सवलत :
भारत सरकारने ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 1 ऑक्टोबर से अपना जीवन प्रमाणपत्र सादर करणे की खास सवलत दि है जीस के चलते 80 साल से अधिक उमर के लोगो को ट्रॅव्हलिंग और साथ ही भगत से राहत मिले इसी उद्देश से इस योजना की तरतूद की गई है ताकी ज्येष्ठ नागरकोंको ज्यादा तकलीफ ना हो.
जीवन प्रमाणपत्र सादर करणे के ठिकाण:
Epfo ने जीवन प्रमाणपत्र सादर करणे के लिये लगबग 135 प्रादेशिक कार्यालय साथ ही 117 जील्हा कार्यालय का प्रावधान किया है, साथ ही में आप आपके नजिक के पोस्ट ऑफिस में भी प्रमाण पत्र सादर कर सक्ते हे ऊसी के साथ पेन्शन वितरित करने वाली बँक शाखा ओमे भी जीवन प्रमाणपत्र सादर कर सकते है.
उसी के साथ उमंग मोबाईल एप्लीकेशन से भी आप सादर कर सकते है, अधिकृत CSC CENTRE से भी प्रमाण पत्र सादर कर सकते हे .