Zomato CEO Deepinder Goyal Net Worth : यहां से देखिए पूरी खबर कैसे बनाया $140 करोड रुपए का साम्राज्य

 Zomato CEO Deepinder Goyal Net Worth :

 दीपिंदर गोयल आज के वक्त में भारत के एक जाने माने लोकप्रिय बिजनस मैन हैं। अगर बात की जाए Deepinder Goyal के net worth की जो कि भारत की जानी मानी Company Zomato के CEO हैं तो फोर्ब्स ने जो 2025 की अमीरों की लिस्ट जारी की हैं उनमें दीपिंदर गोयल का नाम शामिल हैं और बताया जा रहा है कि उनके पास तकरीबन $140 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 

यह संपत्ति उन्हें अलग अलग सोर्सेस से मिली हैं जिनमें से Zomato एक प्रमुख company बताई जाती हैं। Zomato एक फूड डिलीवर कंपनी है और पूरे भारत में लगभग 1000 से ज्यादा जगह पर खाने को कस्टमर के घर तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके वजह से हजारों लाखों युवाओंको रोजगार उपलब्ध हो रहा है और कंपनी के CEO को भी इसके वजह से अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा है।


हाल ही में दीपिंदर गोयल मीडिया में बहुत ज्यादा छाए हुए हैं क्योंकि उन्होने कंपनी में कुछ लोगों को हायर करने के लिए अपनी ख्वाहिश मीडिया में जाहिर की। उन्होने बताया कि वह एक ऐसे इंसान की तलाश कर रहे हैं जिसको Ai का अच्छे से knowledge हो यानि कि वह ऐसे व्यक्ति को हायर करना चाहते हैं जिसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पूरी तरह से ज्ञान हो समझ हो और AI उनका दूसरा दिमाग हो ऐसा कहना हे Zomato के CEO Deepinder Goyal का और इसी के चलते वह मीडिया में खाफी ज्यादा छाए हुए हैं। 
Zomato CEO Deepinder Goyal Net Worth


Deepinder Goyal ? 

दीपिंदर गोयल का जन्म भारत के पंजाब के मुक्तसर में 26 जनवरी 1983 को एक साधारण से परिवार में हुआ। दीपिंदर गोयल ने 2005 में दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान से गणित और कम्प्यूटिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। दीपिंदर गोयल जो कि Zomato के फाउंडर और सीईओ हैं उन्होने पहली शादी IIT - Delhi में पढ़ने वाली ऊनी की बैचमेट कंचन जोशी से शादी की थी। उसके बाद उन्होने हाल ही में दूसरी शादी मैक्सिकन मॉडल ग्रीसिया मुनोज से शादी की हैं जो कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीने पहले ही इनकी शादी हुई है। 

Zomato Idea : 

Foodieby.com कंपनी की शुरुवात 2010 में दीपिंदर गोयल ने रेस्टोरेंट के रिव्यू प्लेटफार्म के तौर पर की थीं जो आगे चल कर Zomato.com बनी. दीपिंदर गोयल 2006 में सबसे 4पहले अपनी शिक्षा पूरी करने के बैन एड कंपनी में वरिष्ठ एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में शामिल हुए थे इस दौरान उन्होने Foodieby.com कंपनी की शुरुआत की थी जिसे अब लोग Zomato के नाम से जानते हैं। दीपिंदर गोयल और उनके सहयोगी पंकज ने खाना ऑर्डर करने के बाद लगने वाले समय को कम करने के लिए समय को बचाने के लिए Zomato की शुरुवात की थीं।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने