Is Virat Kohali Play Ranji Trophy Match : विराट कोहली रणजी मैच खेलेंगे ? क्या होगी टिकट की कीमत
रणजी ट्रॉफी का मैच होनेवाला है। जोकि दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबला है। जिसमें विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।
क्या इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी क्या? और क्या होगी इस मैच की टिकट की कीमत सब कुछ जानेंगे डिटेल में इस पोस्ट में.
डोमेस्टिक क्रिकेट मे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत यशस्वी जयस्वाल ये सब खेलते हुए नजर आये थे. या सारे प्लेयर्स 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी मे खेलते हुए नजर आये थे.
वही अगर बात करे विराट कोहली मोहम्मद सिराज इन्होने मॅच से दूरी बनाने हुई थी।
लेकिन अब खबरो के मुताबिक विराट कोहली सर्किट मे फिर से लोट रहे है , तकरी बंद 12 साल के बाद विराट कोहली रणजी मॅच मे खेलते हुए नजर आयेंगे.
एसे मे उनकी वापसी की चर्चा बनी हुई है। विराट कोहली दिल्ली के टीम के लिए रेल्वे के खिलाफ मल्टी डेज गेम खेलेंगे.
खबरो के मुताबिक विराट कोहली जनवरी 30 को रेल्वे के खिलाफ मॅच खेलेंगे जो की फिरोजशहा कोटला स्टेडियम मे होणे वाला है।
विराट कोहली ने अपना आखरी रणजी मॅच 2012 मे खेला था जो की गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था।
तो अब आते है मेंन सवाल पर क्या फॅन्स को विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी मॅच देखने के लिए टिकट खरीदना पडेगा?
तो उसका जवाब है नही. को कोई भी टिकट नही खरीदना पडेगा!
क्योंकि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी मॅच के लिय कोई भी पैसा चार्ज नही कर सकती.
विराट कोहली के वापसी के वजह से इस मैच को बहुत ही ज्यादा हाई प्रोफाइल मैच बना दिया है , क्योंकि खुद विराट कोहली इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
लेकिन वही अगर बात करें विराट कोहली के चाहने वालों की तो उनके फैंस को बाहरी निराशा का सामना करना पढ़ने वाला है।
क्योंकि इस मैच का कोई भी live स्ट्रीमिंग या टेलीकास्ट किसी भी चैनल पर या OTT प्लेटफार्म पर नहीं किया जाने वाला.
ऐसे म अगर फैंस को विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी मैच देखना है तो उन्हें खुद स्टेडियम में जाकर मैच देखना होगा।